ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जल संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है, मिलकर करें जल संवर्धन: मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी

 

➡️बरगांव में संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का कार्यक्रम

 

नगरीय प्रशासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी आज रविवार को शहपुरा जनपद पंचायत के ग्राम बरगांव में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल हुई। मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सिलगी  नदी के तट पर जल संवर्धन का सन्देश देते हुए, जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगण के साथ सिलगी नदी की स्वच्छता के लिए सफाई कार्य में सहभागिता की। इस दौरान अपने सम्बोधन में मंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जल संरक्षण केवल अभियान तक सीमित प्रक्रिया नहीं है, यह एक सतत प्रक्रिया है। जिसमें शासन प्रशासन की भूमिका के साथ ही हम सभी की परस्पर भूमिका है। मंत्री श्रीमती बागरी ने ग्रामीणों से आग्रह कर कहा कि नदी में कचरा न फेंके,उसकी शुद्धता बनाए रखें।जल गंगा संवर्धन केवल सरकार का नहीं हम सबका कार्यक्रम है, यह हमारे लिये है,इसलिए आगे आकर सभी मिलकर काम करें। इसे जन आंदोलन बनाना पड़ेगा । जिसके लिए हम सबको मिलकर अपने आसपास के सूखे जल स्रोतों की सफाई करना है।नदी नालों से गंदगी साफ करनी है।बारिश के पानी को सहेजने का काम करना है। जल ईश्वर का दिया हुआ वरदान है,इसे बनाया नहीं जा सकता,केवल सहेज सकते है।गांव में नल में अगर टोटी नहीं है व्यर्थ में जल बह रहा है,तो जो देखे वो जिम्मेदारी ले, कि उसे बंद करना है,क्योंकि गर्मी में जल संकट के समय तो सभी परेशान रहते है। जल संवर्धन को सभी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए, जल संरक्षण के प्रयास करें एवं लोगों को अभियान के लिए प्रेरित करें। उक्त जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या,

पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह ,

एसडीएम श्री शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!