उत्तर प्रदेशबहराइच

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पीपारा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बहराइच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, कल्पीपारा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न महिला मंडलों की महिला सदस्यों, ग्राम की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर गृह विज्ञान किसान पी.जी. कॉलेज बहराइच डॉ. तस्नीम फातिमा जैदी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर किसान पीजी कॉलेज डॉ. सविता वर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समर फिरदौस, शिक्षिका रामा पाण्डेय एवं अध्यक्ष जनहित फाउंडेशन उमेश चंद्र मिश्रा द्वारा मौजूद महिलाओं को नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन के लिए प्रेरित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम पयवेक्षक इंद्रसेन चौधरी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा सभी अतिथि का आभार ज्ञापित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!