कक्षा 10वीं के 16038 विद्यार्थियों ने हल किया संस्कृत विषय का पेपर
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट …
06 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र संपन्न हुआ। जिले के 95 परीक्षा केन्द्रांे पर परीक्षा सम्पन्न हुई। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन में गठित निरीक्षण दलों ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखी।
परीक्षा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं के संस्कृत विषय की परीक्षा में कुल दर्ज क 16614 विद्यार्थियों में से 16038 विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा 576 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें। इसमें नियमित कुल दर्ज 14571 में से 14225 विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा 346 अनुपस्थित रहें। वहीं स्वाध्यायी 2043 दर्ज में से 1813 विद्यार्थी उपस्थित तथा 230 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें।