
रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
*आगर मालपा मंत्री पटेल के बयान पर कांग्रेसियों का हंगामा मंत्री पटेल का किया पुतला दहन*
आगर मालवा मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को
लेकर प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर आगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उज्जैन कोटा रोड पर स्थित जय स्तंभ चौराहे पर मंत्री पटेल का पुतला दहन किया
कांग्रेस का कहना है कि मंत्री पहलाद पटेल ने जनता की मांगों को भीख करार देकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं
का उल्लंघन किया है विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और मंत्री पटेल के खिलाफ नारेबाजी
की कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला और एन एस यू आई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने मंत्री पहलाद
पटेल के इस बयान को निंदनीय बताते हुए उन्हें जनता से माफी मांगने की चेतावनी दी प्रदर्शन के दौरान
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला,पूर्व जनपद ध्यक्ष देवकरण गुर्जर , गौरी शंकर सूर्यवंशी सरपंच बहादुरसिंह दायमा ,गौरी शंकर सूर्यवंशी, किसान
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल यादव ,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रऊफ मुल्तानी ,एन आईसीयू राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ,आगर ब्लाक अध्यक्ष अमित अजमेरा ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस शेख ,
जिला मीडिया प्रभारी सचिनखरे ,ओम शर्मा ,गबरूद्दीन मुल्तानी ,देवराज सिंह ठाकुर ,जाकिर मुल्तानी ,राजू मुल्तानी, शब्बीर पटेल, कमल जाटव, इमरान अली, विष्णु गुर्जर ,राहुल मेघवाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
आगर मालवा से चर्चा आज की ब्यूरो रिपोर्ट साबिर शेख