

अनधिकृत बांध काम है ।एक बिल्डिंग में करीब 100 फ्लैट बनाते है।ऐसा दिवा में ही अकेले करीब 100 से ज्यादा अनधिकृत बंधा काम चालू है।दिवा सिटी के समाज सेवकों द्वारा कही बार थाने महानगर पालिका में शिकायत दर्ज करवाई गई । दिवा प्रभाग समिति के अतिक्रमण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कारवाही न होने से आम जनता को भी अपनी मूल भूत सुविधा से दूर रहना पड़ रहा है। दिवा में कही 2012 जैसे भयानक घटना घट गई ।तो कौन होगा जबाव दर