ताज़ा ख़बरें

सार्वजनिक काली समिति शीतला सरोवर पेंड्रा का पंजीयन धोखाधड़ी से कराये जाने पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन

जीपीएम जिले के पेंड्रा शीतला सरोवर लोहतरैया पारा में विगत 9 वर्षों से लगातार माता महाकाली की मूर्ति रखी जाती है और 9 दिन धूम -धाम से पूजा अर्चना के बाद दशहरा के दूसरे दिन माता महाकाली की मूर्ति पूरे नगर भ्रमण करते हुए काली विसर्जन किया जाता है जिसमें बहुत ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है जो काली दशहरे के नाम से भी जाना जाता है, उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से से श्रद्धालु भक्त आते हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलावा आसपास के क्षेत्र के लिए भी यह कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा है, समिति के प्रमुख सदस्य जो शुरुआत से ही पिछले 9 सालों से समिति के साथ जुड़कर एक शहर मे अच्छे माहौल का वातावरण बनाए हुए हैं, मिली जानकारी के अनुसार समिति के ही कुछ दो-चार लोग समिति के बाकी सदस्यों से बिना कोई चर्चा अनुमति एवं उनकी जानकारी के बिना समिति का पंजीयन करने हेतु आवेदन कर रहे हैं जिससे समिति के अन्य सभी सदस्य समिति का पंजीयन रोकने हेतु आज जिले की कलेक्टर महोदया एवं डंडाअधिकारी पेंड्रारोड़ एवं तहसीलदार पेंड्रा महोदय को ज्ञापन सौंप कर पंजीयन पर रोक लगाने हेतु आवेदन दिए हैं और मांग किए हैं की धोखे से बिना किसी प्रमुख सदस्यों की जानकारी के समिति का पंजीयन निजी फायदे हेतु कराया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है अतः महोदय से निवेदन है पंजीयन पर रोक लगाकर शहर की आस्था श्रद्धा बनाए रखने में सहयोग करें.

वही गलत किया पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है .. ज्ञापन सौपने वाले में आज प्रमुख रूप से समिति के प्रमुख सदस्य विशाल वाधवानी,शैलेश सोनी, हिमांशु गुप्ता,हिमांशु साहू अभिषेक तिवारी, रोहित अग्रवाल, अंकित केसरवानी, दीपक मोटवानी, सचिन सोनी,अखिलेश चतुर्वेदी स्वयं केसरवानी,राहुल साहू, रिंकू साहू, अंशु सोनी, अनुपम पाण्डेय, निखिल बजाज, एवं समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे..

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!