ताज़ा ख़बरें

धनेश्वर महादेव मंदिर समिति सेक्टर सात द्वारा मंदिर प्रांगण कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम

धनेश्वर महादेव मंदिर समिति सेक्टर सात द्वारा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुपेंद्र सिंहजी भाटी, पुर्व पार्षद चन्दा टेलर,आशीषजी कोठारी, पुर्व मंडल अध्यक्ष देवी लालजी सालवी,का सम्मान किया गया। सर्व प्रथम श्री चमत्कारी हनुमान जी मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ किया गया।
इस अवसर पर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री महेश गोस्वामी ने अध्यक्षता की। महेशजी गोस्वामी का कोलोनी के संरक्षक प्रकाश चन्द्रजी गोड ने पगड़ी दुपट्टा पहना कर स्वागत किय इस अवसर पर राजेन्द्रजी चोधरी, ईश्वर टेलर , श्याम सुंदरजी पाल राजेन्द्र पाल, प्रकाशजी चोधरी, अजयजी झा,गुरनजी झा, कैलाशजी अग्रवाल, हरीशजी तोशनीवाल, गोपालजी सोनी,अजयजी मीश्रा, मोती लालजी बुज, अभिमन्यु चोधरी एवं कई कोलोनी के कार्य कर्ता उपस्थित थे.अन्त में कोलोनी सचिव नीतेश जसवानी ने सभी का धन्यवाद दिया।
कार्य क्रम पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।🙏

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!