
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
खण्डवा:-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव/न्यायाधीश श्री पियुष भावे की अध्यक्षता व जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी अनुपमा मुजाल्दे के समन्वय से आज मंगलवार को ग्राम पंचायत कार्यालय जावर जिला खण्डवा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया । उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव श्री नरेन्द्र प्रजापति व पैरालीगल वालंटियर्स श्री नारायण फरकले व श्री राजेन्द्र माणिक सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री पियुष भावे द्वारा उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को नेशनल लोक अदालत का महत्व आदि के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत का सबसे बड़ा गुण शीघ्र एवं सुलभ न्याय उपलब्ध करवाना है। साथ ही उनके द्वारा विधिक सेवा योजना, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड डिफेंस, आदि की जानकारी दी गयी । शिविर के दौरान उपस्थित गा्रमवासी को लोक अदालत की प्रक्रिया व महत्व आदि के संबंध में पम्पलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालंटियर्स श्री नारायण फरकले द्वारा किया गया ।