
(बृजेश कुमार रिपोर्टर )सोनभद्र-रेनुकूट वन प्रभाग के विन्ढमगंज रेंज के वासिन बिट में वन विभाग द्वारा बृक्षरोपण के लिए गढ़े की मजदूरों द्वारा खोदाई का वन विभाग कार्य करवाया जा रहा है जिसके बदले में एक टेंच का मजदूरी वन विभाग 30रु निर्धारित किए थे जब मजदूरों ने इसका विरोध किया और काम को एक सप्ताह रोक दिया वन विभाग एक सप्ताह को रोकते देख प्रत्येक टेंच पर 3रु का बढ़ा कर मजदूरी देना वादा करते हुए कार्य सुरु करवाया विरोध करने प्रमुख रूप से संजय, बबलू चेरो, कुबेर, कुशल राजेंद्र और केशवर तमाम मजदूर मौजूद रहे इस बाबत में विन्ढम गंज वन विभाग क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने सेल फोन से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो पाया