सोनभद्र

तरुण महिला केसरवानी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन – होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर उड़ाए अबीर- गुलाल

तरुण महिला केसरवानी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन - होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर उड़ाए अबीर- गुलाल

महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)

सोनभद्र। तरुण महिला केसरवानी क्लब द्वारा मंगलवार की देर शाम रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह एवं तरुण महिला केसरवानी क्लब की पदाधिकारीयों ने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां आपस में साझा किया। इस दौरान सब ने साथ मिलकर होली के गीत गाएं और गीत के धुन पर जमकर मस्ती की और एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिला अध्यक्ष श्वेता केसरी ने बताया कि हम सब महिलाएं घर में काम के साथ सामाज सेवा में व्यस्त रहती हैं। मिलना थोड़ा कम होता है। होली मिलन समारोह के मौके पर हम सब महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दे रहे है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्वेता केसरी, बिना केसरी, शालू केसरी, पूजा केसरी, शालिनी केसरी, प्रीति केसरी, सौम्या केसरी, प्रियंका केसरी, नेहा केसरी, रश्मि केसरी, रेखा केसरी, शिल्पी केसरी, कल्पना केसरी, सोनी केसरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!