
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाम मनीष- पिता स्व नागेश्वर राम – माता का नाम -सोना देवी। -पत्ता फुलवार महुली दुध्दी सोनभद्र उत्तर प्रदेश मैं मनीष कुमार 14 फरवरी शाम 9:00 को दिल्ली से प्रयागराजआने के लिए कुम्भ स्पेशल ट्रेन में सब बैढ़ना लगा तो दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ हुआ उसे भीड़ में मेरा बैग गेट गया जिसमें में पॉलिटेक्निक और हाई स्कूल का अंक पत्र था! जो सो गया!
हाई स्कूल रोल नंबर-(212526480) पॉलिटेक्निक का रोल नंबर -(2429733436057)