सोनभद्र

नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन मैच हिंडालको रेणुकूट ने चार ओवरों में 10 विकेट से जीत लिया। श्री राजा बरियार शाह की मूर्ति करेंगे स्थापित-संजय कुमार सिंह (धुर्वे)

नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन मैच हिंडालको रेणुकूट ने चार ओवरों में 10 विकेट से जीत लिया। श्री राजा बरियार शाह की मूर्ति करेंगे स्थापित-संजय कुमार सिंह (धुर्वे)

महुली सोनभद्र रिपोर्ट( नितेश कुमार )सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत श्री राजा बरिवार शाह खेल मैदान में चल रहे पहला नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह धुर्वे बसपा विधान सभा प्रभारी दुद्धी, एवं विशिष्ट अतिथि रामविचार गौतम बसपा विधान सभा प्रभारी दुद्धी, शेकरार अहमद बसपा जिला उपाध्यक्ष ने उद्घाटन के औपचारिकता को पूरा करते हुए रिवन को काट कर, एवं वैटिंग एवं गेंदबाजी कर उदघाटन किया।

इसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का माला पहना कर एवं वैज लगाकर उनका स्वागत किए।

आए हुए सभी अतिथियों ने बारी बारी से आए हुआ खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित किया। और विशिष्ट अतिथि रामविचार गौतम ने सभी को संबोधित कहा कि ये महुली के पावन पवित्र धरती हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेरता रहा है। इस नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट में जो भी खिलाड़ी खेल रहे हैं वे अपने मस्तिष्क एवं शारीरिक दोनो को मजबूत बना रहे हैं। वही मुख्यातिथि संजय कुमार सिंह धुर्वे ने इस आयोजन को सराहा और कहा कि गांव स्तर पर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय प्रयास है। यह ग्रामीणों को स्वास्थ्य मनोरंजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से मैच खेलने की अपील की।

आप सभी लोग धीरे-धीरे जो अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं मैं उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा वह कोई भी कार्यक्रम करें मुझे याद करें में हमेशा उपस्थित मिलूंगा और एक बात में कहना यह चाहूंगा कि मेरी प्रधान जी से बात हुई है कि राजा बरियार शाह की मूर्ति है लगानी है मैं उसे मूर्ति लगवाने में पूरी मदद करूंगा और मूर्ति निशुल्क अपनी तरफ से यहां पर लगवाऊंगा आप लोग केवल प्रारूप बनाया एक अच्छा सा चबूतरा बनवाइए उसके बाद में मुझे लगता है इस मूर्ति बनाने में भी मुझे चार से पांच महीने का समय लगेगा तो एक बार में प्रधान जी के साथ फिर बैठेगा और मूर्ति का प्रारूप एक चित्र बनाकर के दे उसे हम लगवाएंगे।

वहीं उद्घाटन मैच नीरज नगर वाला बनाम हिंडालको रेणुकूट के बीच 10_10 ओवरों का खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीरज नगर वाला ने वैटिंग करते हुए 55 रन बना कर 56 रन का टारगेट दिया। वही हिंडालको की टीम ने धुंआधार पारी खेलते हुए महज 4 ओवरों में ही मैच जीत लिया। जिसमे ओपनर किसन ने लगातार 3 छक्के और 2 चौके के मदद से 26 रन बनाए। वही रंजीत ने लगातार 4 छक्के व 2 चौके के मदद से 32 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से उद्घाटन मैच हिंडालको ने जीत लिया। मैना द मैच का पुरस्कार सत्यनारायण कन्नौजिया स्काउट कमिश्नर सोनभद्र के हाथों हिंडालको के रंजीत को दिया गया।

वही दूसरा मैच नगर बनाम चपकी के बीच खेला गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों टीमें मैच खेल रहे थे। इस दौरान अंपायर की भूमिका शिवम कुमार कन्नौजिया एवं गोलू ने निभाई स्कोरर आयुष कन्नौजिया, कमेंटेटर ओंकार शुक्ला, अंशुमान त्रिपाठी ने निभाई।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, मनोज मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी उर्फ बबलू चौधरी मंडल अध्यक्ष विंढमगंज, शेकरार अहमद बसपा जिला उपाध्यक्ष, बाबू राम प्रजापति, मु वकील, संदीप भारती, मुसाफिर चौहान, अमित कुमार कन्नौजिया, राजनाथ गोस्वामी, कमलेश विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों से खेल मैदान भरा रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!