सोनभद्र

प्रधानमंत्री आवास का पैसा हड़पने का आया मामला प्रकाश प्रकाश में

प्रधानमंत्री आवास का पैसा हड़पने का आया मामला प्रकाश प्रकाश में

बृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र
कोन ब्लाक के अंतर्गत कुड़वा ग्राम पंचायत के तुमिया में प्रधा नमंत्री आवास घोटाला का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इशरावती देवी पत्नी, स्वर्गीय अरुण कुमा जिसके नाम से आवास सत्र 2023-24 मे आया था ग्राम वार्ड सदस्य देवरूप गोड़ ने घर से 25किमी दूर रामगढ बैंक में kyc के कराने के नाम पर पीड़िता का अंगूठा लगवा कर आवास का सारा पैसा कई बार करके निकलवा कर अपने पास ले लिया और पीड़िता से कहाँ हम आपका घर बनवा दूंगा लेकिन पीड़िता ने बताया की आज तक मेरा घर नहीं बना जिसकी सुचना कई बार ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को बताया लेकिन आज तक मेरा घर नहीं बन पाया और हम कच्चे मकान में रहने को विवश है कभी भी कच्चा मकान बरसात से गीर सकता है और बड़ी घटना घट सकता है जान की खतरा देखते हुआ हम अपने मायके में भाई के घर में रहते है इस मामले को लेकर के विकास खंड अधिकारी से सेल फोन के द्वारा बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि जी हमारे पास एक एप्लीकेशन आया है उसे एप्लीकेशन को सहायक खंड अधिकारी को जांच के लिए दे दिया गया है अभी जांच कर कर उचित कार्रवाई करने का मैं आपको पूरा आश्वासन देता हूं

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!