
सिंग्रामपुर///
सिंग्रामपुर नगर की पिपरिया कॉलोनी में चल रही श्री राम कथा एवं विराट रुद्र महायज्ञ में कथा वाचक श्री बटुक नाथ जी महाराज ने मनु शतरूपा की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि मनु शतरूपा ने भगवान को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की और भगवान ने उन्हें वरदान दिया कि वह स्वयं उनके पुत्र रूप में अवतरित होंगे।
इस कथा के माध्यम से श्री बटुक नाथ जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान की महिमा और उनकी कृपा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से ही हमें जीवन में सफलता और सुख मिलता है।
इस अवसर पर शारदा समिति के सुरेश पटेल, दौलत पटेल, सुनील पटेल, नरेश पटेल, संजू राय, नंद कुमार ठाकुर, रामेश्वर पटेल, मंजू पटेल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। ग्राम सहसना, राम सलैया, कोंडा, सिग्रामपुर, हरदुआ, पिपरिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री राम कथा सुनने का धर्म लाभ अर्जित किया।