अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर सड़ी सब्जी परोसे जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया लंच बॉक्स का बहिष्कार, विरोध में प्रशिक्षण छोड़कर लौटीं हाटा,

सुकरौली विकासखंड सभागार में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया

कुशीनगर : सुकरौली विकासखंड सभागार में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दोपहर के भोजन में सड़ा हुआ खाना परोसे जाने का आरोप लगा। नाराज कार्यकत्रियों ने लंच बॉक्स फेंक दिए और विरोध स्वरूप प्रशिक्षण छोड़कर घर लौट गईं। “पोषण भी पढ़ाई” विषय पर चल रहा था प्रशिक्षणजानकारी के मुताबिक, “पोषण भी पढ़ाई” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रशिक्षण दे रहे थे। दोपहर 2:00 बजे एक पिकअप वाहन से लंच बॉक्स सभागार में पहुंचाया गया।खाने में बदबू, कार्यकत्रियों का हंगामा लंच बॉक्स वितरित होते ही कुछ कार्यकत्रियों ने सब्जी का स्वाद चखा और शिकायत की कि उसमें से दुर्गंध आ रही है। धीरे-धीरे अन्य महिलाओं ने भी भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लंच बॉक्स फेंक दिए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। भोजन सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर उठे सवाल कार्यकत्रियों ने भोजन को खराब बताया, अधिकतर कार्यकत्रियों ने इसे खराब बताते हुए विरोध जताया। मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी ने खाने को सही बताया, जबकि पिकअप ड्राइवर ने बताया कि भोजन नेबुआ नौरंगिया से लोड कर पहले दुदही गया और फिर सुकरौली पहुंचा। उन्होंने यह भी कहा कि भोजन को गर्म रखने के लिए प्लास्टिक की पन्नी में पैक किया गया था, जिससे संभवतः वह खराब हो गया। जांच और कार्रवाई की मांग घटना की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) कुशीनगर को दी गई। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जैन पोर्टल से संबंधित फर्म का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए तुरंत चिट्ठी जारी करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने अधिकारियों से भोजन की गुणवत्ता की जांच कराने और दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!