रायगढ़

छत्तीसगढ़ – रायगढ़ शहर में तीसरी आंख होगी चुस्त-दुरूस्त, बाहरी इलाकों को भी करेंगे कवर, नई योजना के तहत शुरू हुई शुरूआत।

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने चुनाव खत्म होते ही अब शहर की तीसरी आंख को तेज व चुस्त करने के लिये अपनी कवायद तेज कर दी है और इसमें नये सीरे से पुराने कैमरे की जगह नये कैमरे और चैक-चैराहों के अलावा हर उस जगह में इसका सख्त पहरा रहेगा।

 

 

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

छत्तीसगढ़ – रायगढ़ शहर में तीसरी आंख होगी चुस्त-दुरूस्त, बाहरी इलाकों को भी करेंगे कवर, नई योजना के तहत शुरू हुई शुरूआत

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने चुनाव खत्म होते ही अब शहर की तीसरी आंख को तेज व चुस्त करने के लिये अपनी कवायद तेज कर दी है और इसमें नये सीरे से पुराने कैमरे की जगह नये कैमरे और चैक-चैराहों के अलावा हर उस जगह में इसका सख्त पहरा रहेगा जिसकी कमी के चलते अपराधी या तो पहचान में नही आते या शहर से बाहर निकलने में कामयाब होनें से कार्रवाई पर रूकावट आ जाती है।

 

जिला पुलिस अधीक्षक महंत पटेल ने आज एक चर्चा के दौरान बताया कि रायगढ़ शहर के हर चैक-चैराहों में तीसरी आंख पर काम शुरू हो गया है, जहां बंद ढलानों को साथ-साथ शुरू किया गया है, जहां नए उत्पादों की जरूरत है, वहां नए कैमरों का उपयोग शुरू किया गया है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस ने वॉयलेट कैमरो को सबसे ज्यादा महत्व दिया है, क्योंकि वे एप के जरिए त्रिनेत्र एप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप से जुड़ने का यह फायदा होगा कि 24 घंटे ऐप के माध्यम से शहर के कई स्टेशनों की निगरानी लगातार जारी रहेगी। इतना ही नहीं हर समय ऐप के माध्यम से अपडेट भी रहेगा।

एक चर्चा के दौरान उन्होंने माना कि कई बार शहर के चौक-चैराहों के अलावा अन्य स्थानों पर जो बोल्ट लगाए गए थे, वे खराब पड़े थे, जिनकी बड़ी चोरी या अन्य पुराने समय के सामान मिल जाते थे, लेकिन अब हर कोण से तीसरी आंख को त्रिनेत्र से जोड़ने के लिए एक विशेष एजेंसी को काम पर रखा गया है, ताकि समय-समय पर व्यावसायिक सुधार के अलावा हर बार नजर रखी जा सके।

असलियत को की जा रही अपील

इस पर पूरी तरह से चर्चा की गई पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पटेल ने यह भी बताया है कि शहर के हर दुकान में स्थित दुकानों से भी आप अपील कर रहे हैं कि वे अपने टीवी शो के बाहर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं ताकि वे अपनी दुकान के अंदर आने वाली दुकानों को कवर कर सकें। इसके पीछे उनका तर्क था कि कई बार चोरी या अन्य घटनाओं की जांच करने के लिए ये सीसीटीवी कैमरे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इतने ही नहीं स्टोर के बाहर लगे कैमरों को भी सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!