ताज़ा ख़बरें

दिल्ली से अंतिम संस्कार के लिए शव को अल्मोड़ा स्थिति पैतृक गांव ले जा रही एम्बुलेंस गिरी गहरी खाई में एक की मौत।

दिल्ली से अंतिम संस्कार के लिए शव को अल्मोड़ा स्थिति पैतृक गांव ले जा रही एम्बुलेंस गिरी गहरी खाई में एक की मौत।

अल्मोडा़/ दिल्ली से शव लेकर बमणस्वाल जा रही एंबुलेंस कपकोट गांव के समीप सड़क धंसने के चलते अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में मृतक के परिजनों में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं। एक अन्य की हालत गंभीर बनी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल शुक्रवार को एंबुलेंस संख्या T01 25HR 3279J से मृतक भुवन चंद्र उप्रेती पुत्र केशव दत्त उप्रेती निवासी ग्राम बमणस्वाल का शव परिजनों द्वारा दिल्ली से ग्राम बमणस्वाल लाया जा रहा था।वाहन में मृतक के शव के अतिरिक्त गंगा उप्रेती पत्नी स्व. भुवन चंद्र उप्रेती उपरोक्त, विनोद भट्ट उम्र 50 वर्ष पुत्र देवी दत्त भट्ट निवासी लाडो सराय दिल्ली उमा तिवारी पत्नी कैलाश तिवारी निवासी दिल्ली तथा ड्राइवर सुनील पुत्र भगवान दास निवासी बदरपुर नई दिल्ली सवार थे लमगड़ा से बमणस्वाल को जाने वाले रास्ते पर लगभग 5 किलोमीटर आगे कपकोट गांव के पास रोड धसने की वजह से उक्त एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया गया। जिसमें विनोद भट्ट व गंगा उप्रेती गंभीर रूप से घायल हो गए थे।वाहन के ड्राइवर सुनील को हल्की छोटे आई हैं उमा तिवारी ठीक है।तीनों उपरोक्त घायलों को लमगड़ा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ अल्मोडा के लिए रेफर कर दिया गया। डेड बॉडी को निकाल कर ग्राम बमणस्वाल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट की अल्मोड़ा अस्पताल

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!