
मेजा, प्रयागराज (प्रभांशु द्विवेदी)।
सीएचसी कोराव में रेफर मरीजों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालकों के द्वारा मरीजों से वसूला जा रहा है पैसा, सीएचसी कोराव में भ्रष्टाचार का बोलबाला अधीक्षक डॉo शमीम अख्तर पत्रकारों का नंबर ब्लैक लिस्ट कर देते है। पत्रकारों से वार्ता करने से कतराते है। भ्रष्टाचार में मशगूल एम्बुलेंस चालकों और संचालकों को लेकर लोगों में बढ़ा आक्रोश। 26 सरवरी को एक्सीडेंट में घायल मरीज को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। जिसके लिए एम्बुलेंस चालक के द्वारा 1200 रुपए लिए गए, इसी तरह 27 फरवरी को विक्रम पुत्र निवासी चांद पटेहरा थाना खीरी समलीपुर बदौआ के मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पटेहरा गांव निवासी अनुराग ने बताया कि रेफर मरीज विक्रम को ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने 800 रुपए लिए उसके बाद वह ले गया। इस तरह अगर देखा जाए तो सीएचसी कौरव में निरंकुशता है और मनमानी लुट चल रही है।