ताज़ा ख़बरें

खेलकूद संभाग प्रतियोगिता बैडमिंटन मैं खंडवा का श्रेष्ठ प्रदर्शन, प्रदेश प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन,

खास खबर..

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

खेलकूद संभाग प्रतियोगिता बैडमिंटन मैं खंडवा का श्रेष्ठ प्रदर्शन, प्रदेश प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन,

खंडवा ।। पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी का जिला स्तरीय टीम में चयन मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित शासकीय शिक्षक खेल-कूद संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन खरगोन में 27 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया खेलकूद की संभागीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी विकास मोहे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगातार 5 मैच जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय टीम में हुआ है, जो 6 मार्च 2025 को नीमच में खेला जायेगा। पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी विकास मोहे की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्री संदीप जी गुप्ता,संस्था सचिव प्रज्ञान गुप्ता , सुनील जैन, संस्था प्रबंधक सतीश पटेल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!