ताज़ा ख़बरें

रतलाम में जीएम के साथ सांसदों की बैठक आयोजित,

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने उठाए कई रेलवे के विषय,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

रतलाम में जीएम के साथ सांसदों की बैठक आयोजित,

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने उठाए कई रेलवे के विषय,

खंडवा।। रतलाम रेल मंडल कार्यालय में पश्चिम रेल रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक ने रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाले सांसदों के साथ बैठक रतलाम मंडल कार्यालय में आयोजित की। इस बैठक में रेल मंडल के सांसदों के साथ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी भाग लेकर रेलवे के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर मांगें रखी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पश्चिम रेल रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाले सांसदों के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र एवं अधिकारियों ने बैठक मैं भाग लेकर रेल संबंधी विचार विमर्श एवं मंथन किया, बैठक में मंदसौर-जावरा सांसद सुधीर गुप्ता, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, धार सांसद एवं मंत्री सावित्री ठाकुर, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर और कविता पाटीदार खंडवा से मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी मौजूद रहे, सांसद पाटिल ने खंडवा बाईपास स्टेशन से मथेला होकर खंडवा तक रेल लाइन बिछाने की लिए सर्वे करवाने की मांग की सांसद पाटिल ने कहा खंडवा इंदौर गेज कन्वर्शन पूरा होने पर ट्रेनों और मालगाड़ीयो का ट्रैफिक बढ़ेगा। लाल चौकी क्षेत्र में आवाजाही से शहरवासी परेशान होंगे। अधिकारियों ने जांच करने का आश्वासन दिया। सिंहस्थ को देखते हुए ओम्कारेश्वर स्टेशन पर रेलवे क्या तैयारी कर रहा है इस पर सवाल किया गया। प्रवक्ता सुनील ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने महाप्रबंधक से सिंहस्थ के दौरान ओंकारेश्वर स्टेशन पर तीर्थयात्री ट्रेने है स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही अधिक संख्या में होगी उनके लिए यहां ट्रेनों के रखरखाव की व्यवस्था , रनिंग रूम,वॉटर फिलिंग आदि व्यवस्था जुटाने की मांग की।खंडवा से सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की लिए प्रस्ताव बनकर का रेलवे बोर्ड भेजना के लिए पाटिल ने जीएम से कहा।उधना नंदुरबार भुसावल के रास्ते खंडवा सनावद तक ट्रेन चलाने की मांग की। सनावद स्टेशन के पास रेलवे फाटक के समीप अंडर पास निर्माण की मांग सांसद पाटिल ने जीएम के समक्ष रखी इस पर निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सर्वे करा कर अंडरपास का आश्वासन दिया। बड़वाह मैं महेश्वर रोड पर रेलवे ब्रिज के संबंध में क्षेत्र वासियों की चिताओं को दूर करने के लिए सांसद पाटिल ने रेल अधिकारियों से स्थानीय लोगों से संपर्क कर उनकी चिंताएं दूर करने के लिए कहा तथा ब्रिज की डिजाइन स्थानीय लोगों को बात कर ही कार्य आगे करने के लिए कहा। खंडवा अलीराजपुर सर्वे के संबंध में जानकारी मांगी जिस पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अप्रैल तक में सर्वे पूरा कर लेंगे एवं जून में वह इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज देंगे तीन एलाइनमेंट उन्होंने अभी बनाए हैं जिसकी विस्तृत जांच कर एक एलाइनमेंट को देख करके फाइनल किया जाएगा अगले दो महीना में यह सब कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!