
इंदौर। झोन 16 के एआरओ रहे राजेश परमार के यहां बिजलपुर में ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा ।राजेश परमार को कुछ दिन पूर्व ही निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शिकायतों के चलते निलंबित किया था। राजेश परमार पूर्व में भी झोन क्रमांक 8 में एआरओ रहते हुए तत्कालीन नगर निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है।