ताज़ा ख़बरें

*नगर निगम में आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न*

खास खबर..

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*नगर निगम में आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: नागरिकों से फीडबैक लेने के निर्देश*
नगर निगम सभागार में आज आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नागरिकों से अधिकतम फीडबैक प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी विभाग प्रमुखों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की विभागवार सूची वितरित की गई तथा निर्देश दिया गया कि शनिवार तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नागरिकों का फीडबैक सुनिश्चित किया जाए।

*iGOT Karmayogi पोर्टल पर अनिवार्य पंजीयन के निर्देश*
बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को iGOT Karmayogi पोर्टल पर प्रशिक्षण हेतु अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए। यह पोर्टल सरकारी कर्मचारियों को डिजिटल माध्यम से विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे उनकी दक्षता एवं सेवा गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

*ई-केवाईसी एवं जीआईएस सर्वे को गति देने के निर्देश*
नगर निगम क्षेत्र में ई-केवाईसी (e-KYC) और जीआईएस (GIS) सर्वेक्षण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। यह सर्वेक्षण शहरी योजना एवं नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इस कार्य को समय-सीमा में पूरा करें।

*गांधी नगर वार्ड क्रमांक 46 की सफाई समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश*
बैठक में गांधी नगर वार्ड क्रमांक 46 में सफाई व्यवस्था से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

*बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी रहे उपस्थित*
बैठक में आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत के साथ उप आयुक्त श्री एस. आर. सितोले सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!