
आयुष्मान भारत योजना के तहत रामेश्वर पाटिल का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
खण्डवा 27 फरवरी, 2025 – रामेश्वर पाटिल पिता रामकरण पाटिल उम्र 30 वर्ष रेहटीया के रहने वाले हैं । वे अपने गांव से खालवा कुछ काम के लिए जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना होने से वे बुरी तरह से जख्मी होकर गड्ढे में गिर गये। उन्हें अनजान लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस बुलाकर गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज करवाने के पश्चात उन्हें श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा रेफर किया किया । वहाँ पर डॉक्टर विशाल आहके हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाया । उन्होंने एक्स-रे, इ.सी.जी., ब्लड एवं अन्य सभी जाँचें करवाई, जिसके पश्चात बताया गया कि उनके पैर की हड्डियां टूट चुकी हैं जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा । उनके साथ उनकी पत्नी और उनके पिताजी थे । उन्होंने तुरंत ऑपरेशन के लिए सहमति जताई। 15 जनवरी 2025 को एडमिट करके इलाज किया एवं पट्टा बांधकर रखा गया।उसके पश्चात दिनांक 10 फरवरी 2025 को उनके पैर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन डॉ. विशाल आहके हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. धर्मेंद्र पाटिल हड्डी रोग विशेषज्ञ व टीम द्वारा किया गया । उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी उपचार निःशुल्क प्राप्त हुए हैं । अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं एवं उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है । उन्हें अस्पताल में दवाइयाँ ,नाश्ता एवं स्वादिष्ट भोजन प्राप्त हुआ । साथ ही डॉ. व अन्य स्टाफ द्वारा अच्छी देखभाल दी गई । इसके लिए पत्नी रामलीला एवं पिता श्री रामकरण ने सरकार एवं अस्पताल प्रशासन सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।