ताज़ा ख़बरें

सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने मैदानी स्तर पर टीकाकरण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों का किया निरीक्षण

खास खबर

सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने मैदानी स्तर पर टीकाकरण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों का किया निरीक्षण
खण्डवा  –
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने मंगलवार को विकासखण्ड खंडवा के उपस्वास्थ्य केन्द्र रोहणी में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर उपस्थित सी.एच.ओ. व ए.एन.एम. से टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए निरोगी काया अभियान, दस्तक अभियान व 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत हितग्राहियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के एनीमिक बच्चों का फॉलोअप व 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए अनुपूरक की खुराक शत प्रतिशत पिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही निरोगी काया अभियान में 30 वर्ष व इससे अधिक उम्र के नागरिकों की असंचारी रोग बी.पी, शुगर की जाँच कर संभावित मरीजों का उपचार करें। डॉ. जुगतावत ने टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर में टी.बी. के संभावित मरीजों की शत प्रतिशत जाँच कर उन्हें जागरुक करने के लिए कहा। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीड़ में चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र वर्मा को सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश दिए। उन्हांेने स्टॉफ को समय पर स्वास्थ्य संस्था में आकर कार्य करने, नियमित रुप से साफ सफाई व मरीजों से मधुर व्यवहार करने के लिए कहा। पी.एच.सी. सहेजला में टेलीमेडिसिन सुविधा से ऑनलाइन परामर्श ले रहे मरीज श्री विक्रम सिंह उम्र 67 वर्ष से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही टेलीमेडिसिन द्वारा परामर्श दे रहे चिकित्सक से भी स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा कर दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होने स्टॉफ को कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा के बारे में ग्रामीणजनों को बताया जाए ताकि ग्राम स्तर पर ही विशेषज्ञों का परामर्श मिल सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!