
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
हरसूद पुलिस ने 04 केबल चोरो को किया गिरफ्तार एवं मशरुका केबल वायर किया जप्त
खंडवा,- दिनांक 17.02.25 की रात्रि को थाना हरसूद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तोरनिया, रामपुरी सौलर प्लांट से अज्ञात व्यक्ति के व्दारा यूटीसीएल 03 की 06 SQMM एवं 04 SQMM की कुल वायर 2000 मीटर की चोरी कर ले गये थे। फरियादी कुंदन पिता राजेन्द्रप्रसाद बर्नवाल उम्र 34 साल निवासी मीरहसन जिला आजमगढ उ.प्र. हाल फिलगुड चोराहा छनेरा द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना हरसूद मे दी गई जिस पर से अपराध क्रमांक 99/25 धारा 303 (2) बीएनएस का अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी द्वारा चोरी हुई केबल वायर की बरामदगी व अज्ञात व्यक्ति की धर पकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसडीओपी हरसूद एवं थाना प्रभारी हरसूद को निर्देशित किया गया था। एसडीओपी हरसूद श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरसूद राजकुमार राठौर के नेतृत्व में तत्काल मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संजय पिता रामदयाल, कलीराम पिता बलीराम, नर्मदाप्रसाद पिता हुकुमसिह व दौलत पिता दल्लु को गिरफ्तार कर चोरी गया केबल वायर एवं कापर वायर व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व लोहे के कटर 02 नग जप्त किये गये, दिनांक 25.02.25 को चारो आरोपियों को न्यायालय हरसूद पेश कर चारों आरोपियों को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।
गिरफ्तारी आरोपी :-
1. संजय पिता रामदयाल यदुवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम तोरनिया थाना हरसूद।
2. कलीराम पिता बलीराम जादम उम्र 35 साल निवासी ग्राम तोरनिया थाना हरसूद।
3. नर्मदाप्रसाद पिता हुकुमसिह यदुवंशील उम्र 25 साल निवासी ग्राम तोरनिया थाना हरसूद।
4. दौलत पिता कल्लु जाति कोरकु उम्र 28 साल निवासी पेठिया थाना जावर हाल ग्राम भवानिया थाना हरसूद।
जप्त मशरुका:-
1. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल 01 एच एफ डीलक्स कीमती 50,000/- रुपये।
2. घटना मे चोरी गया केबल वायर एवं कापर वायर 2000 मीटर कीमती 60/-हजार रुपये।
3. घटना मे प्रयुक्त लोहे के कटर 02 नग।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी हरसूद श्री राजकुमार राठौर, प्रआर 320 हरिओम मीणा, प्रआर. 251 लक्ष्मीनारायण चौरे, आ