
*अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गूंजेंगी शब्दों की सजीव रचनाएँ*
खंडवा, [25/02/24]। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर निगम, खंडवा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल माँ नवचंडी मेला परिसर में आयोजित होगा। इस विशेष संध्या में देशभर के प्रख्यात कवि अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
कार्यक्रम में वीर रस, हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और ओज रस के विभिन्न रंग देखने को मिलेंगे। वीर रस की गर्जना के लिए शशिकांत यादव (देवास) मंच पर होंगे, जबकि जानी वैरागी (धार) और दिनेश ‘देसी घी’ (शाजापुर) अपने हास्य और व्यंग्य से श्रोताओं को हँसने पर मजबूर करेंगे।
श्रृंगार रस की मधुरता के लिए शिखा श्रीवास्तव (लखनऊ) अपनी कविताएँ प्रस्तुत करेंगी, वहीं ओज और देशभक्ति की भावना से सराबोर करने के लिए अभय निर्भीक (अंबेडकरनगर) अपनी ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ करेंगे। इसके साथ ही, खंडवा की माटी से जुड़े अमन अक्षर (इंदौर/मुंदी) अपने गीतों और कविताओं से काव्य संध्या को संगीतमय रंग देंगे।
नगर निगम, खंडवा के इस भव्य आयोजन में सभी साहित्य प्रेमियों और नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस अद्भुत काव्य संध्या का आनंद लेने की अपील की जाती है।