रायगढ़

छत्तीसगढ़ – रायगढ़। फ्लाई एस से भारी ट्रेलर ने बाईक सवार के उड़ाए सिर के चीथड़े , गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर कि जमकर धुनाई किया चक्का जाम।

फ्लाइ एस डस्ट से भरी ट्रेलर कि चपेट से बाईक सवार युवक कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार फ्लाइ एस डस्ट से भारी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कि तरफ जा रही थी।

छत्तीसगढ़ – रायगढ़। फ्लाई एस से भारी ट्रेलर ने बाईक सवार के उड़ाए सिर के चीथड़े , गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर कि जमकर धुनाई किया चक्का जाम ।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

फ्लाइ एस डस्ट से भरी ट्रेलर कि चपेट से बाईक सवार युवक कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार फ्लाइ एस डस्ट से भारी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कि तरफ जा रही थी जब ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास बाईक सवार को बड़ी जोर कि ठोकर मार दिया , ठोकर कि आवाज से लोगों कि भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा तो पूसल्दा गाँव का पिंटू नाम का युवक जो बाईक में था उसके सिर के चीथड़े उड़ गये थे। मौके पर गुस्साए ग्रामीण ने ड्राइवर को उतारकर जमकर ठुकाई कर दी और सडक में जाम लगा दिया है 

वही घटना के असली कारणों का पता नहीं चल सका है और मौक़े पर भीड जमा हो गई है।पुलिस मौके पर मौजूद है

घरघोड़ा थाना क्षेत्र घटना 

मृतक के शरीर को सडक में राख के चक्का जाम किया गया है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!