ताज़ा ख़बरें

बड़ोद में 5 वी और 8 वी की बोर्ड परीक्षा शुरू: 31केंद्रो पर 5127 विद्यार्धी दे रहे परीक्षा: 5मार्च तक चलेगी एग्जाम

विकासखंड बड़ोद

रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा

आगर जिले के बड़ोद विकासखंड में कक्षा 5 वी और 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरु हो गई हे।

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर परीक्षाएं 31केंद्रो पर आयोजित की जा रही है

परीक्षा प्रभारी विष्णु परिहार ने बताया कि कक्षा5 वी के 2, 385 और कक्षा 8 वी के 2,742 विद्यार्थी परीक्षा मे शामिल हो रहे है। परीक्षा का समय दोपहर 2:00

बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

शिक्षा केंद्र के तीन निजी संस्थाओं को भी परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें महावीर जैन विद्या मंदिर , शरस्वती

शिशु विद्या मंदिर और भारती सरस्वती शिशु मंदिर मदकोटा सामिल है अधिकारियों के अनुसार परीक्षाएं पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई

जा रही है। परीक्षाएं 5 मार्च तक चलेगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!