
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
*विदाई समारोह का आयोजन कर छात्रों को दी गई विदाई*
बड़ौद-शासकीय माध्यमिक विद्यालय कडवाला में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई, सर्वप्रथम मां सरस्वती
और भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया एवं अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश गुप्ता द्वारा किया
गया,विदाई समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा अपने अनुभव एवं प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सुरेशसिंह सोलंकी प्रधानाध्यापक शासकीय
प्राथमिक विद्यालय कड़वाला,सुरेश राठौर प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद बाल विद्या निकेतन कडवाला उपस्थित रहें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सभी
विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए,अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा
गया कि वे विद्यालय से जा रहे हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा रहेगी विद्यार्थी भी विद्यालय और शिक्षकों को
कभी नहीं भूले और उन्नति की और आप अग्रेसर हो ऐसी शुभकामनाएं दी गई,सभी का सामूहिक भोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक
राजेश गुप्ता अतिथि शिक्षक रामेश्वर आंजना,अतिथि शिक्षिका दीपिका शर्मा उपस्थित थे।