ताज़ा ख़बरें

‘🔸सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी, बैठना तकलीफदायक था’…*

त्रिलोक न्यूज़ उज्जैन ब्यूरो चीफ

 

*🔸शिवराज सिंह के पोस्ट के बाद एयर इंडिया ने मांगी माफी*

 

🔸केंद्रीय मंत्री ने ली थी भोपाल से दिल्ली की फ्लाइट

 

🔸क्रू मेंम्बर्स के सामने भी दर्ज करवाई शिकायत

 

🔸एक्स पर लिखा- सीट खराब थी, तो बुक क्यों की

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की फ्लाइट का अपना अनुभव साझा करते हुए सेवाओं पर सवाल उठाए।

 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने एयर इंडिया की खराब सेवाओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।

शिवराज सिंह भोपाल से नई दिल्ली की फ्लाइट ली थी, लेकिन उन्हें जो सीट आवंटित हुई, उस पर बैठना कष्टदायक था। मंत्री का एक्स पोस्ट सामने आने के बाद एयर इंडिया ने माफी मांग ली।

 

‘जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।’

 

‘सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।’

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!