
समस्तीपुर। जिले के समस्तीपुर नगर निगम अंतर्गत लगुनियां रघुकंठ पंचायत के भिड़ी टोल निवासी स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुशवाहा के घर की महिलाओं व बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए, जिले के चर्चित समाजसेवी राजू सहनी ने शुक्रवार 21 फरवरी को उनके आवास परिसर में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दिया। इसके तहत समाजसेवी राजू सहनी ने अपने निजि कोष से शौचालय निर्माण के लिए 16 रिंग उपलब्ध करा दिया। जिसे स्थानीय मजदुरों के द्वारा परिजनों के द्वारा चयनित स्थल पर गड्ढा खोदकर सभी रिंग को उस गड्ढ़े में डालकर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। शौचालय निर्माण के बाद स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुशवाहा के परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नही पड़ेगा। आपको बता दें कि, जिस समय लगुनियां रघुकंठ निवासी स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा जी की असामयिक निधन हुआ था, उस समय भी समाजसेवी राजू सहनी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर करीब 30-35 हजार रूपए का खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया था, तथा उसी समय उन्होंने वादा भी किया था कि, कुछ दिन बाद वह घर की महिलाओं व बच्चों को कभी किसी प्रकार की परेशानी नही होने देंगे। जिस वादे को समाजसेवी भाई राजू सहनी ने करीब दो सप्ताह के अंदर पुरा करते हुए, शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दिया है। इस संबंध में दुरभाष पर जानकारी देते हुए जिले के चर्चित समाजसेवी, भाई राजू साहनी ने बताया कि, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा जी का देहांत होने के बाद, वह उनके परिजनों से मिलने गये थे। जहां उन्होंने यथासंभव पिड़ित परिवार की मदद किए थे, तथा उसी समय स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा जी के परिजनों द्वारा बताया गया था कि, उनके घर शौचालय नही होने के कारण उनलोगों को काफी परेशानी होती है। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया था, जिसे उन्होंने पूरा करते हुए शौचालय निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू करा दिया गया है। इस दौरान चर्चित समाजसेवी राजू साहनी ने यह भी बताया कि, स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा जी की एक बच्ची भी है। जिसकी इच्छा है जो मेडिकल की तैयारी करना चाहती है। जिसके नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। बहूत जल्द स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा जी के बच्ची का नामांकन भी मेडिकल की तैयारी के लिए करा दिया जाएगा।