ताज़ा ख़बरें

*दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की बैठक 23 फरवरी रविवार को आयोजित*

*दिव्यांग अधिकार अधिनियम पर विशेष कार्यशाला*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की बैठक 23 फरवरी रविवार को आयोजित*

*दिव्यांग अधिकार अधिनियम पर विशेष कार्यशाला*

खण्डवा – दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने तथा दिव्यांग अधिकार अधिनियम की वृहत जानकारी देने हेतु दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच द्वारा एक बैठक एवं कार्यशाला 23 फरवरी [ रविवार ]को प्रात : १० बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्वती बाई धर्मशाला में आयोजित की गई है ।
मंच के जिलाध्यक्ष संतोष दास निकुम एवं जिला सचिव अनोखी लाल कास्डे ने बताया कि इस बैठक में जिले के सभी दिव्यांग भाई बहन आमंत्रित है तथा अपनी समस्याओं को लिखित में लाने हेतु कहा गया ताकि संगठन द्वारा उनका निराकरण तत्परता से कराया जा सके । दिव्यांग अधिकार अधिनियम में दिव्यांग जनों के सभी हितों एवं लाभों का उल्लेख है किन्तु जानकारी के अभाव में अनेक दिव्यांग जन अधिनियम में उल्लेखित लाभों एवं सुविधाओं से वंचित है । कार्यशाला में इस अधिनियम के जानकार एडवोकेट श्री सुभाष शर्मा, सुश्री मंजू तंवर, सामाजिक न्याय विभाग, विधिक सेवा आयोग के विषय विशेषज्ञों एवं दिव्यांग अधिकार अधिनियम समिति के सदस्य आर .जी सोनी एवं रविन्द्र चौहान को आमंत्रित किया गया है ।दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच ने अपील की है कि इस बैठक एवं कार्यशाला में सभी दिव्यांग जन शामिल होकर अधिनियम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!