ताज़ा ख़बरें

नागपुर के लहसुन चोरों का पर्दाफाश

4.85 लाख रुपए की लहसुन बोरियां जब्त

नागपुर के लहसुन चोरों का पर्दाफाश
4.85 लाख रुपए की लहसुन बोरियां जब्त

■ जलगांव, (सं.) एमआईडीसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर से चोरी की गई 4 लाख 85 हजार रुपए कीमत की लहसुन की बोरियां जब्त की हैंयह कार्रवाई पुलिस इंस्पेक्टर संदीप पाटिल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि जलगांव के साहित्य नगर स्थित सुप्रीम कॉलोनी में बंद पड़ी एक बेकरी में चोरी का लहसुन भरा हुआ है. सहायक पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर गणेश वाघ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. जब टीम ने बेकरी की जांच की, तो उन्हें 97 बोरी लहसुन मिले, जिनकी कुल कीमत 4 लाख 85 हजार रुपये थी. बेकरी मालिक ईश्वर प्रकाश राठोड से पूछताछ करने पर, उसने बताया कि उसके चाचा विनोद गणेश रुढे ने यह सामान कहीं से खरीदा था लेकिन उनके पास खरीदी के कोई बिल नहीं थे. उन्होंने बस बेकरी में उन बोरियों का स्टॉक किया था. पुलिस ने संदेह व्यक्त करते हुए माल जब्त कर लिया और विनोद रुढे के खिलाफ मामला दर्ज किया.

MIDC पुलिस ने की कार्रवाई

जल्दी से जल्दी मामले की जांच करते हुए यह पता चला कि यह माल नागपुर स्थित श्याम रमेश मनवाणी की टाटा ओनियन कंपनी का है. श्याम मनवाणी ने लहसुन को नागपूर से बुखारो रांची भेजने के लिए महिंद्रा टेम्पो चालक विनोद रुढे को सौंपा था लेकिनविनोद रुढे ने माल को उसके गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय अपने आर्थिक लाभ के लिए उसे चोरी कर लिया. एमआयडीसी पुलिस ने जानकारी मिलते ही, माल को बेचने से पहले ही जब्त कर लिया. श्याम मनवाणी को उनका माल वापस मिलने पर उन्होंने जलगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेडीअपर पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते और उपविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप गावित के मार्गदर्शन में एमआयडीसी
कर्मचारियों ने की .

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!