ताज़ा ख़बरें

कोलारस की ग्राम पंचायत किशनपुर मै चबूतरा निर्माण एवं वृक्ष रोपण कार्य मै भ्रष्टाचार

कोलारस की ग्राम पंचायत किशनपुर मै चबूतरा निर्माण एवं वृक्ष रोपण कार्य मै भ्रष्टाचार

Report Rampal Yadav Shivpuri
शिवपुरी।कोलारस जनपद पंचायत की की ग्राम पंचायत किशनपुर मै जिंद बाबा के स्थान पर चबूतरा निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 52 हजार रुपए राशि जारी हुई थी मगर धरातल पर कार्य को अधूरा छोड़ा एवं वृक्ष रोपण की टोटल राशि सरपंच सचिव द्वारा डकार ली गई और घटिया पशु होदी निर्माण कराया गया किशनपुर ग्राम पंचायत मै घोटालों का अंबार लगा हुआ है सरपंच और सचिव की मिली भगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है किशनपुर जिंद बाबा के स्थान पर रहने वाले पुजारी का कहना है कि चबूतरा निर्माण मै सिर्फ नीचे का बीम डाला गया और राशि निकाल ली गई है और वृक्ष रोपण का कार्य धरातल पर बिल्कुल नहीं किया गया और पुजारी द्वारा एवं ग्रामीणों के सहयोग से दिए गए पेड़ पौधों को पुजारी द्वारा लगाया गया ग्रामीणों ने सरपंच एवं सेकेट्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव और सरपंच पंचायत मै खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी एवं सरपंचों पर प्रशासन मामले की जांच करवाकर कठोर करवाई करें ऐसे कई कार्य किए गए ग्राम पंचायत मै जिनका निर्माण अधूरा या घटिया कार्य कराकर राशि निकल ली गई

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!