खरगोनमध्यप्रदेश

परिवहन अधिकारी ने किया स्कूल वाहनों का निरीक्षण

फिटनेस नहीं पाए जाने पर ₹5000 का जुर्माना वसूला

परिवहन अधिकारी ने किया स्कूल वाहनों का निरीक्षण

 

फिटनेश नहीं पाये जाने पर 05 हजार रुपये का वसूला जुर्माना

 

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की निरंतर जांच कर नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 17 फरवरी को परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूली वाहनों का निरीक्षण कर 05 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

 

अति.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल द्वारा 17 फरवरी को जिला मुख्यालय खरगोन में स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूल बसों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें ग्रिन वेली पब्लिक स्कूल, खरगोन की स्कूल बस वाहन कमांक एमपी-10-पी-0373 का नियमानुसार वैध फिटनेस दस्तावेज नहीं पाये जाने पर 05 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसी प्रकार ज्ञानकुंज इन्टरनेशनल स्कूल एवं अन्य स्कूलों में स्कूल बसों के दस्तावेजों की जांच की गई है। जांच के दौरान पाई गई कमियों की पूर्ति निश्चित समय अंतराल मे किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्कूल संचालकों को समझाईश दी गई कि वे वाहनों का संचालन अपूर्ण दस्तावेजों के साथ कदापि न करें अन्यथा चैकिंग के दौरान म.प्र. मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!