खरगोनमध्यप्रदेश

28 फरवरी को जिला समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक

खरगोन अनिल बिलवे/ :– 28 फरवरी को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक

 

आगामी 28 फरवरी को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक का आयोजन किया गया है। खरगोन-बड़वानी क्षेत्र के सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में जिले के सभी विधायक, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

 

इस बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, सेतु संभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़कों व पुल पुलियों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मजरे टोले के विद्युतीकरण, पीएमश्री स्कूल एवं सीएम राईज स्कूल, सांसद निधि से स्वीकृत कार्य, जिले में स्वीकृत एवं प्रस्तावित निर्माण कार्य, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण, सम्पूर्णता अभियान, धरती आबा योजना, जिले में उद्योग स्थापना एवं आकांक्षी ब्लॉक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!