ताज़ा ख़बरें

परम पूज्य आर्यीका लक्ष्मी भूषण माताजी का मंगल प्रवेश नगर में आज,

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

परम पूज्य आर्यीका लक्ष्मी भूषण माताजी का मंगल प्रवेश नगर में आज,

खंडवा।।  त्रिलोक तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महामुनिराज जी की आज्ञानुवर्ती शिष्या परम् पूज्य गणिनी आर्यिका 105 लक्ष्मी भूषण माताजी का चातुर्मास उपरान्त रजवास से सिद्ध क्षेत्र ऊन पावागिरी के लिए विहार चल रहा है,18 फरवरी मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे माताजी ससंघ का खंडवा नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है , केवल राम पेट्रोल पंप से बुधवारा बाजार, सराफा जैन मंदिर, हरिगंज होते हुए ,श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर छात्रावास में माताजी पहुंचेगी, मुनि सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन, प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि माताजी का बिहार तीर्थ क्षेत्र उनके लिए चल रहा है खंडवा में रुक कर धर्म की प्रभावना करेगी, मंगलवार को प्रातः प्रातः रूधी ग्राम से पद विहार कर खंडवा पहुंचेंगी, मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सेठी, अविनाश जैन, पंकज जैन महल ने सभी सामाजिक बंधुओ से माता जी के कार्यक्रमों में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!