
नागदा/दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर श्री परमार
अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति राष्ट्रीय संस्थापक,72 बहिष्कृत,वंचित,समुदायों के उत्थान के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय आदिम महासंघ राष्ट्रीय सलाहकार श्री अंबाराम जी परमार 1965 से निरंतर समाज सेवा की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए समाज में उन्नति एवं सुधार हेतु कार्य कर रहे हैं 1965 से लेकर 2025 के मध्य समाज को उन्नति की धारा से जोड़ते हुए समाज में सुधार लाने के लिए 219000 पैदल यात्रा,साइकिल यात्रा कर समाज के 21000 परिवारों को कुरीतियों का त्याग करवा चुके हैं बागरी समाज समिति प्रदेश प्रवक्ता बंटू बोडाना ने बताया कि श्री परमार की समाज सेवा से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश,मालवा प्रांत सहित अन्य राज्यों में भी समाज में सुधार आया है चंद्रवंशी बागरी समुदाय समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहा है श्री परमार को मध्य प्रदेश के मालवा प्रांत में पदयात्रा,साइकिल यात्रा भ्रमण के दौरान अन्य प्रदेश के समाज जन भी उनके समाज सेवा के अनुभवों को जानने के लिए बुलाते हैं अब श्री परमार के आवागमन का खर्च भी समाज की युवा पीढ़ी उठती हैं श्री परमार राजस्थान के झालावाड़ जिले में दो दिवसीय सामाजिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में अपने अनुभवों को समाजजनों के बीच में व्यक्त करेंगे उक्त आयोजन बागरी समाज राजस्थान द्वारा किया जा रहा है