ताज़ा ख़बरें

*एनसीसी सी प्रमाण पत्र के लिए ली परीक्षा, खंडवा हरदा बड़वानी खरगोन बुरहानपुर के एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मिलित*

*एनसीसी की सी -सर्टिफिकेट परीक्षा, खंडवा में कैडेट्स उत्‍साहित नजर आए*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*एनसीसी सी प्रमाण पत्र के लिए ली परीक्षा, खंडवा हरदा बड़वानी खरगोन बुरहानपुर के एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मिलित*

*एनसीसी की सी -सर्टिफिकेट परीक्षा, खंडवा में कैडेट्स उत्‍साहित नजर आए*

खंडवा।। मध्य प्रदेश 36 बटालियन खंडवा द्वारा आयोजित ,राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के प्रथम दिन खंडवा बुरहानपुर बड़वानी खरगोन हरदा के एनसीसी कैडेट सम्मिलित हुए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि परीक्षा में एफसीबीसी, ड्रिल स्किल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन आदि की लिखित परीक्षा कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार15 फरवरी सुबह 8 बजे प्रैक्टिकल का टेस्ट का आयोजन बी. एम एग्रीकल्चर कॉलेज खंडवा में किया गया, 16 फरवरी सुबह 8:00 लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, समस्त अधिकारी गण अपने कैडेट को सही डिसिप्लिन से और सही टर्नआउट से कैडेट समय पर आये 188 कैडेट ने एक्जाम दिया, सुनील जैन ने बताया कि एनसीसी निदेशालय एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर से प्राप्त निर्देशानुसार एवं 36 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल के.राजेश के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सी परीक्षा आयोजित की गई जिसमें बताया गया है कि एनसीसी सी प्रमाण पत्र एनसीसी का सर्वोच्च प्रमाण पत्र है, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशेष महत्व रखता है, सी-सर्टिफिकेट धारी विद्यार्थी को शासन की विभिन्न योजनाओं और भर्ती में अतिरिक्त लाभ दिया जाता है,नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद एनसीसी में जाने के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है। खासतौर पर लड़कियों में भी एनसीसी के प्रति खासा रुझान देखा जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!