ताज़ा ख़बरें

नया जीवन लेकर लौटी रानी के साथ छात्रावास में मंत्री विजय शाह ने किया भोजन,

शाला परिसर में छात्राओं के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन मंत्री श्री शाह ने,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

नया जीवन लेकर लौटी रानी के साथ छात्रावास में मंत्री विजय शाह ने किया भोजन,

शाला परिसर में छात्राओं के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन मंत्री श्री शाह ने,

खंडवा। आदिवासी विकासखंड खालवा के कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर की छात्रा रानी वीरसिंग गंभीर दुर्घटना के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ है।छात्रा ने आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के साथ छात्रावास में रविवार को भोजन भी किया।

,,सामाजिक कर्तव्य भी निभाया,,

समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री श्री शाह ने छात्र रानी का गंभीर दुर्घटना के बाद एमवाय अस्पताल इंदौर में इलाज करवाया। उसे बार-बार देखने भी पहुंचे। अपने पुत्री की तरह शाह ने इस मामले को गंभीरता से लिया। आज बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। क्षेत्र के लोग मंत्री की इस नेकदिली से खुश भी हैं। श्री शाह ने 22 साल के मंत्रीत्वकॉल में अरबों रुपए के विकास कार्य करवाकर इस क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। वे अपने दम पर कई मामलों में सामाजिक भूमिका जमीन पर उतरकर ऐसे निभाते हैं, जो उनके असाधारण होने की याद दिलाती है।

ऐसी है मंत्री की कार्यप्रणाली
ज्ञातव्य है कि रानी का विगत माह पहले गंभीर एक्सीडेंट हो गया था। बालिका को देखने मंत्री कुंवर विजय शाह इंदौर के एमवाय मे तीन बार हाल चाल लेने गये थे।, डॉक्टर्स से बात करके बालिका का उचित ईलाज करवा कर उसको पूर्ण रूप से स्वस्थ करवाया। जब स्वस्थ होकर वह अपने गांव पहुंची। वहां भी मंत्री श्री शाह हालचाल के लिए पहुंचे थे।

,,पूरी तरह स्वस्थ हुई रानी,,

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों मंत्री ने अपने साधन से रानी को चेकअप के लिए इंदौर भी भिजवाया था। रविवार को मंत्री विजय शाह के निर्देश पर एक्सीडेंट में घायल छात्रा रानी के स्वस्थ होने पर कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर छात्रावास खालवा मे बुलाकर मंत्री विजय शाह ने उसके साथ भोजन किया और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

,,बेटी है, तो कल है,,

शाला के सभा हाल मे छात्राओं से चर्चा करके उनकी समस्या का समाधान किया। मंत्री विजय शाह ने कहा, बेटी है तो कल है कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर मे रोटी मशीन, सोलर बिजली, खेल ग्राउंड, मेट, गांव में यात्री प्रतीक्षालय, फायर टैंकर, , नया ट्यूबवेल सहित अन्य सौगात प्रदान करने की घोषणा की। मंत्री के साथ जनप्रतिनिधि व परिसर का स्टॉफ साथ रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!