ताज़ा ख़बरें

थाना चौखुटिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के साथ चलाई अवेयरनेस क्लासछात्र-छात्राओं को दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

थाना चौखुटिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के साथ चलाई अवेयरनेस क्लासछात्र-छात्राओं को दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

चौखुटिया पुलिस ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के साथ विस्डम कन्वेंट हाई स्कूल चौखुटिया में संयुक्त जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को साईबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, नशे के दुष्प्रभाव एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुकता अभियान चलाया गया।

स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नहीं देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए तथा इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाकर उनको जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया।
छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को किसी भी प्रकार की साईबर फ्राड होने पर तत्काल साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930 में कॉल कर सूचित करने की हिदायत दी गयी।
यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपको कोई वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हुए दिखता है या कोई अपने वाहन में ओवर सवारी बैठाता है तो उसकी जानकारी तत्काल डायल 112 में कॉल करें,जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
महिला/बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी आदि के बारे में बताकर उनके अधिकारों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया।
सभी छात्र- छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को नजदीकी थाना/ चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों,दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले,गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस को तत्काल सूचना पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 दे।
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट, थानाध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र कापड़ी सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!