ताज़ा ख़बरें

जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एक एनडीपीएस एक्ट व एक सट्टा एक्ट के प्रकरण सहित 52 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

खास खबर..

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
एक एनडीपीएस एक्ट व एक सट्टा एक्ट के प्रकरण सहित 52 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
खंडवा, 16 फरवरी 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 15.02.25 को कुल 07 गिरफ़्तारी वारंट जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 16.02.25 को थाना कोतवाली के आरोपी सोनू उर्फ फजल पिता जाफर उम्र 25 साल निवासी परदेशीपुरा कापरेटिव बैंक के पास खंडवा के कब्जे से प्लास्टीक सफेद की थैली से पारदर्शी पोलीथीन मे से एक पैकेट मे कुल 725 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ गांजा कीमती 5000 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 16.02.25 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना पदमनगर के आरोपी याकुब पिता अय्युब उम्र 45 साल निवासी बंगाली कालोनी खण्डवा के कब्जे से 01 डिस्पोजल एवं देशी शराब का आधा क्वार्टर 90 एमएल जब्त की गई। थाना पंधाना के आरोपी दिनेश पिता सुखिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम घाटाखेडी थाना पंधाना दिनेश के कब्जे से पीली रंग की प्लास्टिक की केन मे 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 850/-रूपये की जप्त की गई। थाना जावर के आरोपी जयपाल पिता गजराज उम्र 30 साल निवासी ग्राम फतेहपुर के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 800 /-रुपये की जप्त की गई। आरोपी पंजू पिता नत्थू उम्र 55 साल निवासी ग्राम बेनपुरा डोंगरी के कब्जे से 19 क्वाटर देशी प्लेन शराब (3.24 लीटर) कीमती 1900/-रूपये की जप्त की गई। थाना पिपलोद के आरोपी होबलाल पिता दयाराम उम्र 50 साल निवासी ग्राम रायपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1500/-रुपये की जप्त किया। थाना खालवा के अरोपी दयाराम पिता लच्छु उम्र 42 साल नि ग्राम माथनी के कब्जे से देशी मदिरा शराब 18 क्वाटर के कीमती 1260/-रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)/36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना जावर के आरोपी मगन पिता निहाल सिंह मोरे उम्र 25 साल निवासी ग्राम तलवडिया टांडा थाना जावर के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती 9000/-रु एवं एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साईकिल क्रं एम पी 12 एम एल 6702 कीमती 50,000/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना हरसूद के आरोपी पवन पिता श्रीराम राव उम्र 35 साल निवासी ग्राम बडखालिया के कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची व नकदी 320 रुपये जप्त किये गये। आरोपी के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 15.02.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 52 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 24300/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 66 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 44 प्रकरणों मे 52 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 10 प्रकरण मे 10 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 03 प्रकरण मे 04 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 31 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!