ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन

फतेहाबाद: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में गुरुवार, 13 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर और आसपास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के महत्व को समझाना था।

शिविर में शामिल सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के बाहर स्थित सड़क के दोनों किनारों पर लगी झाड़ियों को साफ किया और साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन बैग्स को इकट्ठा किया। इस कदम का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग और उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना था।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र शर्मा ने सभी शिविरार्थियों से स्वच्छता के महत्व पर विचार साझा किए और उन्हें अपने आसपास की सफाई को लेकर जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारे समाज की सामाजिक और मानसिक स्थिति को भी सुधारता है।” उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता में छोटी-छोटी आदतें जैसे कचरे का सही तरीके से निस्तारण, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग आदि शामिल हैं।

प्राचार्य और अन्य शख्सियतों की उपस्थिति

इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य, श्रीमती मनीषा एवं सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे। प्राचार्य मनीषा ने भी स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व का भाव जागृत होता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!