![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/newsphoto19IMG-20250212-WA0144-1.jpg)
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत में मलिया नदी के किनारे स्थित गुलर घाट पर चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन भंडारे के साथ हुआ। इस मौके पर आयोजकों ने विशाल का आयोजन किया। आचार्य पंडित तेजभान त्रिपाठी एवं सह आचार्य पंडित अमन शास्त्री ने विधिपूर्वक वैदिक मंत्रों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान यज्ञशाला की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यज्ञाधीश स्वामी रामानंद जी महाराज ने सफलतापूर्वक यज्ञ संपन्न होने पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी और उनके लिए मंगल कामना की। इस मौके पर कथावाचक पंडित विवेकानंद जी महाराज, बाबा राम केवल दास जी महाराज, फुलवार प्रधान दिनेश यादव, भगवानदास गोंड़, पप्पू यादव, राजेश गोंड़, गुड्डू भगत, गोछर यादव, दसंई यादव, अशोक कुमार, अंगद यादव, सूरज पनिका, मुरली गुप्ता, रामकिशुन बाबा जी, सुदेश्वर यादव, राजमणि यादव, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, सुनील प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।