सोनभद्र

गांव में पोल खंभे टूटने से ग्रामीणों ने बिजली न आने पर नाराज की जताई

गांव में पोल खंभे टूटने से ग्रामीणों ने बिजली न आने पर नाराज की जताई

बृजेश कुमार सोनभद्र रिपोर्टर कचनारवा विद्युत विभाग सब स्टेशन के अंतर्गत विद्युत सप्लाई औराडांड रज
ईदामर भगतिनीया सोझिया खेत कई महीनो से बिजली से बाधित है ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि आज हम लोग कई महीनो से बिजली बिजली की समस्याओं को लेकर के काफी सामना कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब काफी तेज आंधी-तूफान चल रहा था तभी पोल खम्भे चार से पांच पोल जगह-जगह पर टूट कर गिर गया है अधिकारी कर्मचारी ध्यान आकृष्ट कराते हुए हम लोगों ने एसडीओ जी साहब को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक हम लोगों को समस्या का समाधान नहीं हुआ हम लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात करते हैं तो उन्होंने पैसे की बात करते हैं कि आप लोग पैसा लगाइएगा तभी आप बिजली जलाएगा ग्रामीण ने जमकर नाराजगी जताई दीपक कुमार सुधु राजकुमार उमेश देव शाह रामलाल रामदास श्री राम धर्मेंद्र कुमार जमुना प्रसाद आदि लोगों उपस्थित रहे

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!