![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250211-133028.jpg)
महुली सोनभद्र रिपोर्ट ( नितेश कुमार)दुद्धी/सोनभद्रः कस्बे के अमवार तिराहे के पास सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा टला, एक अनियंत्रित ट्रक बाहरी दीवार तोड़ते घर में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के लोग अंदर नहीं थे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था और ड्राइवर को झपकी आ रही थी। इसी कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे घर में जा टकराया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पास में बनी नगर पंचायत की बड़ी नाली में ट्रक का पहिया फंस गया, जिससे वह फरार नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़ लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था।