
फतेहाबाद: रविवार को फतेहाबाद के पेंटीखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मंडल एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संघ के नन्हे मुन्ने बाल स्वयंसेवकों से लेकर बड़े स्वयंसेवकों तक सभी ने भाग लिया। कार्यक्रम में गणेश पूजन के साथ-साथ योग और व्यायाम का भी आयोजन किया गया, जहां स्वयंसेवकों ने अपनी शारीरिक तंदुरुस्ती को मजबूत करने के लिए ध्यान और प्राचीन योगासन किए।
इस कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रचारक आनंद ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, “देश और समाज के प्रति हमारा कर्तव्य निष्ठा से जुड़ा हुआ है, जो हमें संघ की शाखाओं में सिखाया जाता है। सभी स्वयंसेवकों को तपस्वी की तरह कार्य करना चाहिए और अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाना चाहिए।” उन्होंने संघ के महत्व और इतिहास के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि “संगठन के साथ कई अन्य संगठन भी अस्तित्व में आए थे, लेकिन केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही है जो आज अपनी शताब्दी मना रहा है। संघ पर तीन बार प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन संघ ने अनेक कठिनाइयों और यातनाओं को झेलते हुए अपने उद्देश्य को पूरा किया और लगातार बढ़ता गया।”