![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/budget-2025-26.jpg)
टैक्स प्लानिंग से टैक्स बेनिफिट“ की प्रक्रिया के बारे में एस.एन. कॉलेज के विद्यार्थियों को दी जानकारी
खण्डवा 07 फरवरी, 2025 – ”टैक्स प्लानिंग से टैक्स बेनिफिट“ की प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से विद्यार्थियों को जानना जरूरी है। टीडीएस एवं टीसीएस में अंतर कर उनकी दरों को जानना भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है। यह विचार मुख्य वक्ता सीए श्री ललित पटेल ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बड़े ही सहज एवं सरल रूप से बजट 2025-26 के प्रावधानों को विस्तार पूर्वक समझना चाहिए । उन्होंने प्रत्यक्ष कर में आयकर की दरों को उदाहरण देकर स्पष्ट किया। इसके अलावा सी.ए. ललित पटेल ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ई. रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया भी व्यावहारिक रूप से समझाई तथा बजट में एमएसएमई एवं स्टार्टअप के प्रावधानों का लाभ उठाकर करियर बनाने की दिशा में विद्यार्थियों को जागरूक किया। वाणिज्य विभाग में क्रिस्प द्वारा संचालित ऐईडीपी कोर्स बीएफएसआई के विद्यार्थियों के लिए अतिथि व्याख्यान में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों के प्रश्नों का बड़े ही सहज भाव से मुख्य वक्ता द्वारा समाधान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वाणिज्य में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने केरियर की ओर ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. टी.आर. ब्राह्मणे द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डालकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के लगभग 60 विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर व्याख्यान का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन बी.एफ.एस.आई. प्रभारी प्रो. पी.आर. वर्मा ने किया।