![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/TimePhoto_20250207_125059.jpg)
रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। कोलारस के ग्राम मढ़ी मै प्रथमिक विद्यालय 12: 50 पर बंद और सोनपुरा का एकीकृत विद्यालय 11: बजे बंद कोटरी का प्रथमिक विद्यालय 11:15 पर बंद आखिरकार शिक्षा विभाग के डीईओ समरसिंह राठौर चुप क्यों हैं जो इस तरह का माहौल बना हुआ है वार्षिक परीक्षा नजदीक है फिर भी इस तरह के हालत कही न कही सवाल खड़े करते है बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए शिक्षक आखिरकार मध्यप्रदेश सरकार जब तक शिक्षा विभाग मै कठोर नियम लागू नहीं करेगी तब तक ऐसा लाजमी है एक तरफ राज्य सरकार बच्चों को आकृषित करने के लिए योजनाएं चला रही है जैसे कि साइकिल वितरण छात्रवृति स्कूल ड्रेस मध्यान भोजन लैपटॉप वितरण स्कूटी वितरण जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी के द्वारा निरीक्षण न करने एवं क्षेत्रीय सीएसी के द्वारा लापरवाही का फायदा उठाते हुए शिक्षक ?
कोलारस शिक्षा विभाग की करवाई महज कागजी खानापूर्ति तक सीमित है और इस से ज्यादा कुछ नहीं यही कारण है कि पालक अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों मै भेज रहे है जिस से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले क्योंकि सरकारी स्कूलों की हालत काफी खराब है इस दौर मै रोज खबर प्रकाशित होने पर शिक्षा विभाग के ऊपर कोई कड़ा एक्सन नहीं अगर इसी तरह से चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जिस दिन स्कूल वीरान हो जायेगे राज्य सरकार बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए की कठोर नियम लागू करें?