ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा और शिक्षा व्यवस्था के संबंध में निजी स्कूलों की प्राचायों की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा और शिक्षा व्यवस्था के संबंध मे निजी स्कूलों की प्रयासों की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर नेहा माराव्या की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा और शिक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में निजी स्कूलों की प्राचार्यों की बैठक संपन्न

अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो सतीश कुमार यादव

डिंडौरी : 05 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार आगामी बोर्ड परीक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था के संबंध में निजी स्कूलों के प्राचार्यां की बैठक ली। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रति सिंह सिंद्राम, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री रावेन्द्र मिश्रा सहित निजी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आगामी बोर्ड परीक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने निजी स्कूलों के प्राचार्यों से स्कूलों में ली जा रही फीस, बच्चों को दी जा रही सुविधाएं और परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी ली। जिसमें स्कूल प्राचार्यों ने मासिक एवं बार्षिक फीस संरचना, स्कूलों में दी जा रही सुविधाएं जैसे-खेल मैदान, संगीत एवं कला शिक्षा आदि के बारे में बताया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निजी स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ खेल मैदान, पाठ्यक्रम के अनुसार पढाई, संगीत सहित अन्य गतिविधियों को उपलब्ध कराने के लिए प्राचार्यों को निर्देशित किया। उन्हांने कहा कि सभी निजी स्कूल लिये जा रहे शुल्क के अनुसार बच्चों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मदर टेरेसा स्कूल डिंडौरी के रिकार्ड परीक्षण कराने के लिए सीईओ जिला पंचायत/अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा ली जा रही फीस, बच्चों को दी जा रही सुविधाएं आदि की जानकारी प्रतिवेदन में प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आगामी बैठकों में स्कूल प्राचार्यों के प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे। बैठकों में अधिकारी अपना जबाव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीपीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक माह में राज्य शिक्षा केन्द्र के नियम निर्देशों का पूर्णतः पालन कर सभी स्कूलों में संरचनात्मक संस्थागत सुधार सुदृढ़ करें। सभी शासकीय स्कूलों में पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी और गणित सहित अन्य अभ्यास पुस्तिकाएं बच्चों के द्वारा व्यवस्थित रूप से हल कराये जाएं।
बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्देश
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आगामी 25 फरवरी से आयोजित होने वाली मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी केन्द्रों पर 15 मिनट पहले पहुंचें। परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र समय पर जारी किये जाएं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों की स्पष्ट जानकारी प्रदान करें, जिससे परीक्षा के समय केन्द्र पहुंचने में दुविधा न हो। परीक्षा के दौरान अमान्य और अमानक वस्तुएं पूर्णतः वर्जित हैं। उक्त वस्तुओं की जांच सघनता से कर सभी जिम्मेवार शिक्षक नकल आदि प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करें। नकल के प्रकरणों पर संबंधित शिक्षकों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!